Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़तेंदुपत्ता संग्रहण की मांग पर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, दी आंदोलन की चेतावनी

तेंदुपत्ता संग्रहण की मांग पर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, दी आंदोलन की चेतावनी

रायपुर : सुकमा जिले के मरईगुड़ा व रेगड़गट्टा के ग्रामीणों ने गुरुवार को तेंदूपत्ता (Tendu leaves) भुगतान ठेकेदार द्वारा समिति प्रबंधक के द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के मामले को लेकर कलेक्टर से ज्ञापन सौंपकर शिकायत की। कलेक्टर ने ग्रामीणों को राशि दिलवाने के लिए आश्वासन दिया।

जिले के वनोपज सहकारी समिति एर्राबोर-बी का है जिसके अंतर्गत आने वाले फड़ रेगडगट्टा (ए), रेगडगट्टा (बी), पांताभेज्जी, बिलगुड़ा (बी) व गामपाड़ का है। जिसमे लगभग 10 लाख तेंदूपत्ता (Tendu leaves) गड्डी संग्रहण की राशि बकाया है, जिसकी अनुमानित लागत 40 लाख रुपये है जो संग्राहकों को ठेकेदार से लेनी है। ग्रामीण संग्राहकों को ठेकेदार व प्रबंधक द्वारा राशि नहीं देकर कल परसों देने की बात कहकर गुमराह किया जा रहा है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने आज सुकमा कलेक्टर से राशि दिलाने हेतु गुहार लगाई है। वहीं, कलेक्टर के नाम कोन्टा एसडीएम को तेंदूपत्ता (Tendu leaves) संग्रहण के द्वारा ज्ञापन सौपा गया। वहीं फंदीगुडा अ,ब, आसीरगुडा, बुरूगुडा, इंजरम, कामराजपाड, इरपागुडा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 40 लाख रुपये बकाया राशि दिलाने की मांग की है। प्रत्येक परिवार को 15 से 20 हजार राशि दिया जाना है। ग्रामीणों ने जल्द भुगतान राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Kuldeep: कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई,…

तेंदूपत्ता (Tendu leaves) ख़रीद हुई लेकिन सरकारी रिकार्ड में निरंक

ग्रामीणों के बताए अनुसार फड़ रेगडगट्टा (ए) में शासकीय रिकॉर्ड में 81800 गड्डी दर्शाया गया है जबकि दो लाख 37 हजार 159 गड्डी की खरीद हुई है। उसी प्रकार रेगडगट्टा (बी) में शासकीय रिकॉर्ड में 94 हजार 300 गड्डी दर्शाया गया है, जबकि दो लाख 77 हजार 533 गड्डी की खरीद हुई है। पांताभेज्जी में शासकीय रिकॉर्ड में 93 हजार 600 गड्डी दर्शाया गया है, जबकि एक लाख 13 हजार 410 गड्डी की खरीद हुई है। गामपाड़ में शासकीय रिकॉर्ड में 66000 गड्डी दर्शाया गया है जबकि 234618 गड्डी की खरीद हुई है। रेगड़गट्टा के माड़वी महेश ने बताया कि सरकार ने नगद व तत्काल भुगतान का आदेश दिया था, परंतु ठेकेदार व समिति प्रबंधक इतने दिनों से हमको गुमराह कर रहे हैं। जिससे तंग आकर आज हम कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायत लेकर आए हैं।

सरपंच मरईगुड़ा राजस्व कड़ती देवा ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण (Tendu leaves) के तीन माह बाद भी तेंदूपत्ता राशि का भुगतान नहीं हुआ है। तेंदूपत्ता ठेकेदार एवं तेंदूपत्ता प्रबंधक से भुगतान करने के लिए जब भी कहा गया है इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से आज दिन समितियों की तेंदूपत्ता राशि का लंबित भुगतान की शिकायत कलेक्टर से गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें