Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसपेटीएम का पहली तिमाही में लोन वितरण 9 गुणा बढ़कर 5,554 करोड़...

पेटीएम का पहली तिमाही में लोन वितरण 9 गुणा बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्लीः डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम का लोन वितरण वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में करीब 9 गुणा बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक उछलकर 719 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन यह 699 रुपये पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें..PM Modi In Deoghar: 5000 जवानों के साथ ड्रोन की भी रहेगी पैनी नजर, ऐसी रहेगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका लोन वितरण करीब 9 गुणा बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की सालाना दर 24 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वितरित लोन की राशि 9 गुना यानी 779 फीसदी बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 632 करोड़ रुपये था।

पेटीएम ने जारी बयान में कहा कि कंपनी का कुल व्यापारी भुगतान मात्रा दोगुने से ज्यादा की ग्रोथ के साथ 1.47 लाख करोड़ से बढ़कर 2.96 लाख करोड़ हो गया है। इसी तरह मंथली ट्रांजक्टिंग यूजर्स जून तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 7.48 करोड़ हो गया, जो पहले 5 करोड़ था। पेटीएम के मुताबिक जून तिमाही के दौरान कंपनी का ट्रांजेक्शन करीब 492 फीसदी बढ़कर 84.78 लाख पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14.33 लाख रुपये थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें