Parliament Winter Session: संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन है। वहीं संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों के 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। रिकॉर्डतोड़ सांसदों के निलंबन पर सदन में मचा बवाल हुआ है। सांसदों के निलंबन पर विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। ऐसी संभावना है कि विपक्ष शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों का बहिष्कार कर सकता है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक हुई, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सदन में विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए और पार्टी सांसदों और मंत्रियों से विपक्ष के रवैये से आम जनता को अवगत कराने को कहा। पीएम ने सांसदों से कहा कि विपक्ष की विचारधारा जनता के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ के लिए काम करना है। हम अपना काम जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का लक्ष्य हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना है. लेकिन हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल एक तरह से संसद में सुरक्षा उल्लंघन का समर्थन कर रहे हैं, यह संसद की सुरक्षा उल्लंघन जितना ही खतरनाक है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को संयुक्त रूप से संसद में सुरक्षा उल्लंघन की निंदा करनी चाहिए।
खड़गे ने कहा- यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं
बता दें कि आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में मर्यादा में रहकर बहस होनी चाहिए। सदन में तख्तियां लाना अच्छी बात नहीं है। लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष चुनाव में हार से बौखला गया है। जनता ने विपक्ष को सबक सिखा दिया है। वहीं 92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
ये भी पढ़ें..Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में पहली बार बोले PM मोदी, जानें क्या कुछ कहा…
INDIA गठबंधन की आज होगी बैठक
इसके अलावा आज दिल्ली में विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कांग्रेस समेत 27 पार्टियों के नेता हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के एजेंडे पर चर्चा होगी। पिछले सोमवार को एक ही दिन में दोनों सदनों से 92 विपक्षी सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा से) के निलंबन के बाद, इंडिया ब्लॉक पार्टियां मंगलवार से संसद के शेष शीतकालीन सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार कर सकती हैं।
इस पर अंतिम फैसला आज राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर नारे लगाने के बाद सांसदों को ‘अनियंत्रित व्यवहार’ और कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)