Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडप्रशिक्षण के दौरान झील में गिरा पैराग्लाईडर , SDRF की टीम ने...

प्रशिक्षण के दौरान झील में गिरा पैराग्लाईडर , SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

New Tehri : पर्यटन विभाग के तहत करवाये जा रहे पैराग्लाईडिंग (Paragliding) प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहा एक पैराग्लाईडर कोटी झील में अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसके बाद SDRF ने तत्काल उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं इस मामले को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले पैराग्लाईडरों को एसडीआरएफ का निकालना भी प्रशिक्षण का एक पार्ट ही है।

प्रशिक्षण के दौरान झील में गिरा पैराग्लाईडर 

पर्यटन विभाग के पैराग्लाईडिंग (Paragliding) प्रशिक्षण के तहत गुरूवार को नैनीताल निवासी 26 वर्षीय ऋषि प्रशिक्षण के दौरान अनियंत्रित होकर टिहरी की कोटी झील में जा गिरा। प्रशिक्षण ले रहे पैराग्लाईडर प्रतापनगर से उड़कर टिहरी झील के ऊपर आते हुए अभ्यास करते हैं, जिसे लेकर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि, प्रशिक्षु पैराग्लाईडर के पानी में गिरते ही वहीं पर तैनात एसडीआरएफ की टीम के मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में बोट की मदद से पानी में उतरकर प्रशिक्षु को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

ये भी पढ़ें: Dehradun News : Punjab National Bank में किया गया सिक्का वितरण मेले का आयोजन

पैराग्लाईडिंग के प्रशिक्षण के दौरान SDRF की तैनाती  

वहीं जिला पर्यटन व विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा का कहना है कि, पैराग्लाईडिंग (Paragliding) के प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एसडीआरएफ तैनात हैं। प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करना भी प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें