Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणाबिजली विभाग की लापरवाही से युवक पर गिरा बिजली का तार, बाइक...

बिजली विभाग की लापरवाही से युवक पर गिरा बिजली का तार, बाइक समेत जिंदा जला

पलवल: पलवल (Palwal) में बाइक पर घर से ड्यूटी के लिए निकला एक युवक रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृतक का शव भी नहीं उठाने दिया। लोगों के अनुसार, जिन बिजली तारों से हादसा हुआ है, वे कई दिन से काफी नीचे लटके थे और आज टूट कर गिर गया। एसपी मुकेश मल्होत्रा और एसडीएम वैशाली सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें. . दुल्हन की तलाश में चंडीगढ़ पहुंचे मीका, फीमेल फैंस ने इस…

मिली जानकारी के अनुसार, पलवल (Palwal) के जटौला गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र धर्मवीर बुधवार को सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए निकला था। गांव के निकट से ही बिजली की हाईटेंशन की लाईन जा रही है। जब सुनील जटौला-असावटी मार्ग पर हाईटेंशन लाईन के नीचे से गुजर रहा था, उसी समय हाईटेंशन लाईन का एक तार टूट कर उसके ऊपर गिर पड़ा। जिससे सुनील बिजली के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। सुनील व उसकी बाइक में आग लग गई।रोड पर शव रख ग्रामीणों ने जताया रोष लोगों ने जब घटना को देखा तो दौड़कर वहां पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझा दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और शव को मौके से नहीं उठाने दिया।

परिजनों के अनुसार, सुनील कुमार परिवार का इकलौता चिराग और दो बहनों का भाई था। उसकी शादी हो चुकी थी। उसकी मौत से परिवार का इकलौता कमाने वाला चला गया है। वह दो बच्चों का पिता था। दूधोला की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बिजली निगम की लापरवाही से हुई उसकी मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए। उसके चाचा रामपत ने कहा कि परिवार की लाठी टूट गई है। बिजली निगम की लापरवाही ने उसकी जान ली है। जिम्मेदारों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।

बिजली निगम के एसई जोगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की बात सुनी। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की। एसई ने निगम के नियमानुसार कद उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर निगम और सरकार का जो नियम नीति है, उसके तहत मुआवजा जरूर दिया जाएगा। नौकरी को लेकर भी कदम उठाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें