Palamu: चाट विक्रेता की हत्या के विरोध में उतरे व्यापारी, बाजार बंद का ऐलान

11

protest-against-murder-in-lesleeganj

मेदिनीनगर : पलामू जिले (Palamu) के नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) बाजार में काली मंदिर के पास शेड में संचालित फास्ट फूड की दुकान में सो रहे युवक की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक अपने साथी के साथ दुकान में सो रहा था। सीने में गोली लगने के बाद उसे देर रात करीब 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक युवक की पहचान छोटू कुमार उर्फ ​​ननकू चंद्रवंशी के रूप में हुई है। घटना के बाद सोमवार को लेस्लीगंज के दुकानदारों ने शव को लेकर थाने का घेराव किया और बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और आए दिन किसी की भी हत्या कर रहे हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

दोस्त से पूछताछ कर रही पुलिस –

पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दोस्त पुलिस को जानकारी नहीं दे पा रहा है। पता चला है कि छोटू पिछले कई सालों से बाजार क्षेत्र में चाट और चाउमीन बेचने का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। चर्चा है कि कुछ अपराधियों ने छोटू को दुकान खाली करने की चेतावनी दी थी। परिजनों ने ऐसे ही लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।

लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक छोटू कुमार के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त सभी नशे में थे। यह भी जांच का विषय है कि गोली आपस में चली या किसी ने उन्हें मारा है। पुलिस सभी के फुटेज भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: प्रचंड गर्मी व लू की चपेट में झारखंड, स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां

हत्यारों की गिरफ्तारी तक दुकानें बंद रखने का फैसला –

घटना के बाद बाजार क्षेत्र के दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ब्लॉक चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटे लाल सोनी ने कहा कि क्षेत्र के मुख्य बाजार में इस प्रकार की घटना बिगड़ती कानून व्यवस्था का संकेत है। मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जाती, तब तक दुकानें बंद रहेंगी। दुकानदारों ने शव को गांधी चैक पर रखकर प्रदर्शन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)