इस्लामाबाद: अचानक लापता हुए जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज खान करीब साढ़े चार महीने बाद घर वापस लौट आए हैं। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमलावर थे। आपको बता दें कि पत्रकार इमरान रियाज पाकिस्तान के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है।
लगातार सेना पर थे हमलावर
बता दें कि इस साल 11 मई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से वह लापता थे। जानकारी के मुताबिक, इमरान रियाज खान पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हैं जो कई प्रतिष्ठानों में काम कर चुके हैं। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद रियाज ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और शाहबाज शरीफ की सरकार और पाकिस्तान की सेना को चुनौती देना शुरू कर दिया। 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद रियाज ने पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई पर तंज कसा था।
यह भी पढ़ें-बाइक से निकले दो नाबालिग दोस्तों का पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
वही इसके बाद 11 मई की रात उन्हें सियालकोट एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। 15 मई को एक अधिकारी ने लाहौर हाईकोर्ट को बताया कि रियाज़ को हलफनामा लेकर रिहा कर दिया गया है, लेकिन रियाज़ लापता थे। 16 मई को रियाज खान के पिता ने सियालकोट के सिविल लाइंस थाने में इमरान रियाज खान के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। साढ़े चार महीने गायब रहने के बाद उनके अचानक वापस लौटने की जानकारी सामने आई है। सियालकोट पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पत्रकार इमरान रियाज खान का पता चल गया है। वह सुरक्षित हैं और अब अपने परिवार के साथ हैं। पंजाब के महानिरीक्षक उस्मान अनवर और सियालकोट जिला पुलिस अधिकारी हसन इकबाल ने पुष्टि की है कि इमरान अब ‘घर पर सुरक्षित’ हैं। रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर रियाज की वापसी की पुष्टि की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)