Home अन्य क्राइम बाइक से निकले दो नाबालिग दोस्तों का पेड़ से लटकता मिला शव,...

बाइक से निकले दो नाबालिग दोस्तों का पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

couple's committed suicide

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड पर लेजर वैली पार्क के पास सोमवार सुबह दो नाबालिग दोस्तों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले। रविवार शाम दोनों दोस्त बाइक से निकले थे। उसके बाद घर नहीं लौटे। बताया गया कि सेक्टर 85 निवासी विकास का बेटा यश और सेक्टर 31 निवासी रामपाल का बेटा युवराज कई साल से एक ही स्कूल एमराल्ड में साथ पढ़ते थे और गहरे दोस्त थे। पहले दोनों के परिवार सेक्टर-31 में रहते थे।

एक साल पहले युवराज का परिवार ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित नए घर में शिफ्ट हुआ था। 11वीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों के स्कूल भी बदल गए थे। अब युवराज फ़रीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल और यश दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र थे। इसी वजह से दोनों के बीच मिलना-जुलना कम हो गया था। बताया गया कि रविवार की शाम युवराज स्कूटी लेकर यश के पास आया, वहां से दोनों स्कूटी से निकल गये। इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह यश और युवराज के शव लेजर वैली पार्क के पास एक पेड़ पर एक ही रस्सी से लटके मिले। स्कूटर घटनास्थल पर ही खड़ा मिला, जहां उन्होंने साथ बैठकर खाना खाया था।

मुरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्री दहशत के वो 32 मिनट कभी नहीं भूलेंगे

रविवार को लापता होने के बाद उनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि वे दोनों सूरजकुंड के आसपास हैं। दोनों के परिजन रविवार शाम से ही उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि अलग-अलग रहने के कारण दोनों अवसादग्रस्त थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों ने आत्महत्या की है या इसके पीछे कौन है? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version