Home देश मुरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्री दहशत के वो 32...

मुरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्री दहशत के वो 32 मिनट कभी नहीं भूलेंगे

Loot Muri-Jammu Tawi Express Passengers Sambalpur-Jammu 32 minutes terror

पलामू: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की एस-9 बोगी 32 मिनट तक डकैतों के कब्जे में रही। इस दौरान जमकर लूटपाट हुई। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी। पूरी घटना को लातेहार से बरवाडीह स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया। इसके बाद लुटेरे बरवाडीह में उतरे और भाग गये। इस दौरान 50 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की गयी।

इस मामले में डालटनगंज रेलवे थाने की पुलिस ने यात्रियों का बयान लिया है। फर्द बयान के आधार पर बरकाकाना रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। रेल डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं। बरकाकाना रेल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल, जम्मू तवी एक्सप्रेस शनिवार की रात 11:22 बजे रवाना हुई और 11:54 बजे बरवाही रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया। ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को बताया कि ट्रेन लातेहार से चली थी और सीधे बरवाही में रुकी थी। इस बीच कहीं भी चेन पुलिंग की कोई घटना नहीं हुई। ट्रेन बरवाही में मात्र दो मिनट रुकी। इस दौरान बरवाही में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें-जमीन खाली कराने गये पुलिस अधिकारी को मारा धक्का, सत्संग सभा में बवाल

बरवाडीह के बाद ट्रेन को केचकी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल हॉल्ट के लिए रोका गया। दोपहर 12:37 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया और यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों के हंगामे और इलाज के कारण ट्रेन दो घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन दोपहर 3।38 बजे डालटनगंज से जम्मूतवी के लिए रवाना हुई। घटना के बाद सेकेंड स्लीपर बोगी में रेलवे एस्कॉर्ट पार्टी मौजूद थी। बताया गया है कि लुटेरों की संख्या करीब 12 होगी। सभी हथियार से लैस थे। घटना के बाद डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए बोगी की सभी लाइटें बंद कर दीं और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की। घायल यात्रियों का ट्रेन में ही इलाज किया गया। सूचना मिलते ही पलामू के उप विकास आयुक्त रवि आनंद समेत जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों के इलाज की व्यवस्था की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version