Home फीचर्ड चुनावी तैयारियों के बीच कल जोधपुर दौरे पर CM गहलोत, देंगे कई...

चुनावी तैयारियों के बीच कल जोधपुर दौरे पर CM गहलोत, देंगे कई विकास कार्यों की सौगात

Ashok Gehlot

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 सितम्बर को जोधपुर आयेंगे। इस दौरान वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत सोमवार सुबह 10:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर 12:15 बजे राजस्थान हाईकोर्ट के नये भवन स्थित महाधिवक्ता कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

सीएम अशोक गहलोत का आरक्षित समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद शाम 4 बजे राजीव गांधी राजकीय उम्मेद राजकीय स्टेडियम में ग्रामीण शहरी ओलंपिक खेलों के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। साथ ही महोत्सव में लाभार्थी इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरित करेंगे। फिर वे मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उम्मेद स्टेडियम में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का LG ने किया दौरा, तत्काल सफाई व सुधार का दिया निर्देश

सीएम गहलोत सोमवार शाम 6 बजे सुरपुरा मनोरंजन पार्क का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे मगरपुंजला में आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज में लीला देवी की प्रतिमा का अनावरण और हॉल का उद्घाटन करेंगे। शाम 7 बजे उनका आरटीओ आरओबी का उद्घाटन और निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। वे रात 8 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करेंगे और रात 10 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version