Home अन्य क्राइम Ranchi: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख की लूट, बाइक सवार...

Ranchi: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Ranchi looted

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात हुई। रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने 14 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है।

Ranchi: बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था कर्मचारी

बताया गया कि रातू स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी कैश बिक्री से एकत्रित पैसे को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। इसके बावजूद इस तरह की घटना से लोग हैरान हैं।

घटना की सूचना मिलते ही रातू थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना का फुटेज निकालकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पेट्रोल पंप के जिस व्यक्ति से लूट हुई है, उससे भी पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि अपराधी पहले से ही कर्मचारी की रेकी कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- Palamu News : अंतरराज्यीय लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा, 9 सदस्यों का किया पर्दाफाश

Ranchi: पुलिस ने की नाकेबंदी

पुलिस ने रांची शहर और आसपास के इलाकों में विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी है। झारखंड में हाल के दिनों में लूट की कई घटनाएं हुई हैं। 25 दिसंबर को रांची शहर के पंडरा ओपी क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान से अपराधी 14 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।

2 दिसंबर को साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ में अपराधियों ने एक बड़े व्यवसायी शालिग्राम मंडल को उस समय गोली मार दी थी, जब वे अपने पेट्रोल पंप की रोजाना की बिक्री से एकत्र करीब 11 लाख रुपये सुबह करीब 10 बजे बैंक में जमा करने जा रहे थे। गोली मारने के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version