spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan: पेशावर में थाने पर आतंकी हमला, डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों की...

Pakistan: पेशावर में थाने पर आतंकी हमला, डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं मुसीबत बनती जा रही हैं। अब पाकिस्तान के पेशावर में एक पुलिस थाने पर आतंकी हमला किया गया है। हमले में एक डीएसपी समेत चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। टीटीपी आतंकी पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों, पुलिस व सैन्य अधिष्ठानों पर हमले कर रहे हैं। अब टीटीपी आतंकियों ने पेशावर के पुलिस थाने पर हमला कर दिया है।

पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कासिफ अब्बासी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद आतंकियों ने पेशावर के सरबंद पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड सहित स्वचालित व स्नाइपर हथियारों की मदद से बड़ा हमला किया। आतंकियों की जोरदार गोलीबारी में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) सरदार हुसैन और दो कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों की जान चली गयी। कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। आतंकी संगठन टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में पुलिसकर्मियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। आतंकियों की तलाश में इलाके में खोज अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दाऊद के नाम से आया फोन,…

वहीं, टीटीपी ने इस हमले में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने का दावा किया है। साथ ही दो क्लाश्निकोव, मैगजीन और 47 हजार पाकिस्तानी रुपए लूटने का दावा किया। टीटीपी ने डेरा गाजी खान जिले में तुनसा शरीफ तहसील में पुलिस चेकपोस्ट पर हमले की भी जिम्मेदारी ली है। इस बीच पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। उत्तरी वजीरिस्तान के जाबो चाइना क्षेत्र में आतंकियों के एक समूह पर हमला कर तीन आतंकी मार गिराए। इस घटनाक्रम में एक आतंकी जख्मी हो गया। आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें