Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16...

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 जवानों की मौत

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि माकिन इलाके में हुआ यह हमला हाल के महीनों में हुआ सबसे बड़ा हमला है। जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। जबकि 8 सैनिक घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, ‘शुक्रवार देर रात लिटा सर इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला हुआ।’

Pakistan Terrorist Attack: अक्टूबर में भी हुआ था हमला

दरअसल अफगानिस्तान से लगी पाकिस्तान की सीमा पर आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं। जहां आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर को भी पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था। इस महीने अलग-अलग आतंकी हमलों में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इनमें खुर्रम जिले में हुए हमले में सात सैनिक मारे गए थे। जबकि दो लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- ‘गुफा’ में संबंध बना रहा था प्रेमी युगल, अचानक पहुंच गया सख्स…फिर जो हुआ…

आतंकी संगठन TTP ने ली हमला की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले (Pakistan Terrorist Attack) की जिम्मेदारी ली थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुए इस हमले को भी टीटीपी आतंकियों ने ही अंजाम दिया। बता दें कि ये हमले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते होते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें