spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने जताई उम्मीद, कहा-सरकार और इमरान की पार्टी में...

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने जताई उम्मीद, कहा-सरकार और इमरान की पार्टी में बातचीत से दूर होगा गतिरोध

pakistan-supreme-court

इस्लामाबादः पाकिस्तान में जारी उथल-पुथल के बीच देश में चुनाव कराने का मुद्दा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि देश की गठबंधन सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) पार्टी के बीच बातचीत से देश में चुनाव को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। इस बीच, पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। इसके चलते वहां सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई थी।

इस समय पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन के बीच विवाद चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार को गलत ढंग से गिराए जाने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम के कब्जे वाली विधानसभाएं भंग करा दी थीं। तब से, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के साथ सिंध और बलूचिस्तान विधानसभाओं और नेशनल असेंबली को भंग करने और चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी मई में पंजाब विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा करने में असमर्थता जताई है। अब चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: पत्थर कारोबारियों को NGT का झटका, 300 करोड़ का जुर्माना

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अट्टा बांदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस बेंच में जज एजाज-उल-अहसन और जज मुनीब अख्तर भी शामिल हैं। चुनावी वित्त पोषण और सुरक्षा का मुद्दा भी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उठाया गया था। अब चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देने के अलावा पंजाब में चुनाव के आदेश पर पुनर्विचार की भी मांग की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी सरकार और इमरान खान की पार्टी के बीच बातचीत में गतिरोध टूटेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें