Featured दुनिया

Pakistan: बलूचिस्तान में भयानक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक खाई में गिरा, 17 लोगों की गई जान

blog_image_66177069562dc

Pakistan Road Accident, इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हब जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे शाह नूरानी दरगाह जा रहे तीर्थयात्रियों से भरा एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) सकरो वाजिद अली ने दुर्घटना की पुष्टि की है। पाकिस्तान में यह बड़ा हादसा ईद के एक दिन पहले पहले।

15 मृतकों की हुई पहचान

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में ट्रक ड्राइवर करीम बक्श भी घायल हो गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. यह ट्रक थट्टा से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा था। हताहत और घायल माकली के कासिम जोखियो गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में से 15 की पहचान हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..नोबेल पुरस्कार विजेता और भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का 94 वर्ष की उम्र में निधन

घायलों को कराची सिविल अस्पताल ले जाया गया है। शाह नूरानी दरगाह कराची से लगभग 200 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में स्थित है। । पाकिस्तान में यह बड़ा हादसा ईद के एक दिन पहले पहले। वहीं इस दुर्घटना के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)