Pakistan: इमरान खान की पार्टी का ‘जेल भरो आंदोलन’ शुरू, पूर्व विदेश मंत्री समेत PTI के 60 नेता गिरफ्तार

60
imran-khan
imran-khan
 

लाहौरः इमरान खान के जेल भरो आंदोलन के आह्वान के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर से तेज हो गई हैं। इसी क्रम में तहरीक ए इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं, जिसके कारण पुलिस को अस्थायी जेल बनाने पड़ी है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व पीएम इरान खान की पार्टी ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान के दुरुपयोग और आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए बुधवार को नेताओं और कार्यकर्ताओं से जेल भरने का आह्वान किया है। जिसके बाद पूर्व विदेश मंत्री समेत PTI के 60 से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के पहले दिन पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी समेत असद उमर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं। पार्टी ने दावा किया कि लाहौर पुलिस ने 500 से 700 तक कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के गिरफ्तारियां देने का आंदोलन शुरू किये जाने के बाद 6 वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें..Women T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, जानें कब होगा मुकाबला

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पूर्व मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, असद उमर,सीनेटर आजम स्वाति, वालिद इकबाल, पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा समेत PTI के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन नेताओं ने खुद को गिरफ्तारी देने के लिए आए थे। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को एक महीने के लिए कोट लखपत जेल में ले जाया गया। ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

पीटीआई उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तारी के लिए सामने आये। उन्होंने कहा कि करीब 500-700 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। चौधरी ने दावा किया कि पुलिस गाड़ियों के साथ तैयार होकर पहुंची थी लेकिन ‘हजारों की तादाद देखकर वह घबरा गयी और विचार करने लगी कि उसे क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुधवार का प्रदर्शन लाहौर तक सीमित था और अब गुरुवार को पेशावर में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। कुरैशी ने कहा कि हमे गर्व कि वादे के अनुसार गिरफ्तारी के लिए खुद को पेश करने वाले वह पहले सख्स थे।

जेल रोड पर बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता और नेता एकत्र हुए थे। उनमें से कुछ ने खुद को जंजीरों से जकड़ लिया था और कुछ उनके द्वारा बनाई गई ‘कृत्रिम जेल’ में बंद थे। सरकार ने लाहौर में मॉल रोड सहित विभिन्न सड़कों पर धारा 144 लगा दी थी, जिसमें पांच से अधिक लोगों के किसी भी सभा को प्रतिबंधित किया गया था। इससे पहले पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस किसी भी पीटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं करेगी। सनाउल्लाह ने कहा था कि केवल उन्हीं पीटीआई नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा जो भ्रष्टाचार या किन्हीं अन्य आपराधिक मामलों में वांछित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)