Featured पंजाब राजनीति

Punjab: घूसकांड पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार

MLA-Amit-Ratan
amit-ratan चंडीगढ़ः घूसकांड पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को गिरफ्तार कर लिया। विधायक पर पिछले कई दिनों से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। पंजाब में आप सरकार बनने के बाद यह तीसरा मौका है जब भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत सत्तारूढ़ दल के विधायक पर कार्रवाई हुई है। विजिलेंस ब्यूरो ने हाल ही में बठिंडा देहाती के विधायक अमित रतन कोटफत्ता के निजी सचिव को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। दरअसल गांव घुद्दा की सरपंच ने आरोप लगाया था कि विधायक के पीए ने विधायक का नाम लेकर गांव के विकास हेतु ग्रांट जारी करने की एवज में यह राशि मांगी थी। विजिलेंस ने जब विधायक के पीए को गिरफ्तार किया तो उस समय बठिंडा में विधायक से भी पूछताछ की गई थी। विजिलेंस ने जब यह मामला दर्ज किया तो सरपंच की शिकायत पर विधायक के नाम का जिक्र भी FIR में दर्ज था। ये भी पढ़ें..ताले लटके क्रय केंद्रों पर धान खरीद जारी, बिचौलिए काट रहे चांदी, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा महकमा इस मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे थे। विधायक पिछले कई दिनों से भूमिगत थे। इसी दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की मध्य रात्रि विधायक अमित रतन को पटियाला जिला के अंतर्गत आते राजपुरा से गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस विधायक को गिरफ्तार करके बठिंडा में लेकर आई है। जहां पूछताछ की जा रही है। इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था। पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद मंत्री फौजा सिंह सरारी को भी पद से हटा चुकी है। गौरतलब है कि बठिंडा में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा था। इससे पहले, विधायक अमित रतन ने पहले गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए विपक्षी दलों पर पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)