Featured दुनिया

Pakistan Rain: पाकिस्तान में मूसलाधार से बारिश भारी तबाही, 87 लोगों की गई जान

blog_image_662363ec15eb0

Pakistan Rain, इस्लामाबादः मौसम का कहर दुबई के बाद अब भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर टूटा है। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश (Pakistan Rain) ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं 87 लोगों की जान चली गई जबकि 82 से अधिक घायल हो गए हैं। वहीं गांव से शहर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि सरकार की ओर से बाढ़ वाले इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान में बारिश के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 87 लोग मारे गए और 82 अन्य घायल हुए हैं। जबकि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है।

भारी बारिश से पख्तूनख्वा प्रांत हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

मिली जानकारी के बारिश ने देश भर में 2,715 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। ज्यादातर लोगों की मौत इमारत या घरों के ढांचे ढहने व बिजली गिरने से हुई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के मुताबिक देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक नुकसान और हताहत हुए हैं। 

ये भी पढ़ेंः-Dubai Rain: दुबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, एयर इंडिया और इंडिगो ने रद्द की उड़ानें

यहां मूसलाधार बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हुई जबकि 53 घायल हो गए। वहीं पूर्वी पंजाब प्रांत में 25 लोगों की मौत और आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 15 लोगों की मौत लोगों की मौत हुई है। जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 11 लोगों मरने की खबर है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जताया दुख

उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारी बारिश के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभागों से प्रभावित क्षेत्रों में राहत गतिविधियों में तेजी लाने और बारिश एवं भूस्खलन के कारण बंद सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाने को भी कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)