Petrol Price in Pakistan इस्लामाबादः महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की नई कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार रात अचानक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया। पाकिस्तान सरकार ने ईंधन की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब पाकिस्तान में अब पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
20 रुयपे प्रति लीटर हुआ महंगा
वित्त विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, 17.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद बुधवार से पेट्रोल की नई कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर होगी। हाई स्पीड डीजल और भी महंगा होगा और इसकी कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 293.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। हालांकि, केरोसिन और लाइट डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें..Shimla Landslide: ढहते घर, चीखते लोग… आधा दर्जन मकान धराशाई, दो की मौत
दरअसल सोमवार को शपथ लेने वाले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय ने मंगलवार देर रात संशोधित कीमतों का ऐलान किया। वित्त प्रभाग के अनुसार, पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि के कारण दोनों प्रमुख ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है।
15 दिनों में 40 रुपये बढ़े दाम
खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी एक पखवाड़े में दूसरी बार की गई है। देश की पिछली शाहबाज शरीफ सरकार ने 01 अगस्त को पेट्रो-डीजल की कीमतें बढ़ाई थीं और अब कार्यवाहक सरकार के आने के बाद कीमतें बढ़ा दी गई हैं। यानी महज 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।सरकार के इस कदम से महंगाई और बढ़ने की आशंका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)