राजनीति Featured

सपा अध्यक्ष बोले- बीजेपी का विरोध कर रहे उनके ही परंपरागत वोटर

opposing BJP SP President

मेरठः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पछुआ हवा उत्तर प्रदेश और देश से भाजपा का सफाया कर देगी। जनता ने पहले चरण में ही भाजपा को पटखनी दे दी है। पहला शो पहले ही दिन बीजेपी के लिए फ्लॉप रहा। उनकी झूठी कहानियाँ कोई नहीं सुनना चाहता। उनके घिसे-पिटे डायलॉग्स जनता के बीच लोकप्रिय नहीं हैं। उनकी सभी खिड़कियाँ खाली हैं, कोई उत्साह देखने को नहीं मिलता। परंपरागत वोटर ही बीजेपी का विरोध कर रहे हैं।

ढोल बजाकर होगी विदाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमरोहा लोकसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में अमरोहा जिले के गजरौला में जनसभा की। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता जब स्वागत करती है तो अच्छे से करती है और ढोल बजाकर विदाई करती है। ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा की अमरोहा से विदाई होने जा रही है। बीजेपी नेता नारे लगाते हुए आए थे। कहां दोगुनी हुई किसानों की आय? युवाओं को दो करोड़ नौकरियां कहां से मिलीं? सरकार जानबूझ कर युवाओं को बेरोजगार बनाये रखना चाहती है। सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। किसान और युवा नाराज होंगे तो जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी।

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम मौर्य बोले- इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों की जब्त हो जाएगी जमानत

गारंटी नहीं बीजेपी ‘घंटी’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का परंपरागत वोटर खुलकर इसका विरोध कर रहा है। हर लोकसभा में पंचायत हो रही है। मैं उन पारंपरिक मतदाताओं को बधाई देता हूं जो भाजपा के खिलाफ खड़े हुए।' हर लोकसभा में बीजेपी को दो लाख से ज्यादा वोटों का नुकसान हुआ है। जिन्होंने बयान दिया था वे अब गारंटी दे रहे हैं। यह कोई गारंटी नहीं है, यह एक घंटी है। हमें संविधान की गारंटी चाहिए। संविधान की गारंटी ही हमें सम्मान दिलाएगी। ये आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को चुनाव जीतने दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)