वाराणसीः घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा गठबंधन की जीत पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। पार्टी घोसी में हार की समीक्षा करेगी। घोसी सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थी। वह इस सीट को बचाने में सफल रहे। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष हारता है तो ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाता है। लेकिन आज जीत के बाद वह चुप हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता यूपी की 80 सीटें बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी।
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमने यह उपचुनाव राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा। लेकिन चुनाव स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर हुआ और निश्चित तौर पर सपा अपनी सीट बचाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से भारत का ग्रोथ इंजन बनाने का काम किया गया। पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें..G-20 में INDIA नहीं ‘BHARAT’ ने किया प्रतिनिधित्व, पीएम मोदी…
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि एक साजिश के तहत सनातन धर्म पर हमला किया जा रहा है। सनातन संस्कृति को नष्ट करने का कार्य कई बार किया गया। बाबर से लेकर औरंगजेब तक पूरे मुगल काल में सनातन संस्कृति पर हमले हुए लेकिन हमारी सनातन परंपराएं नष्ट नहीं हुईं। बल्कि हमलावर स्वयं ही नष्ट हो गये। इस साल सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दरबार में चढ़ावे के रिकॉर्ड से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, तब से चढ़ावे की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। भक्तों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इससे न केवल पर्यटन बल्कि राज्य की संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है। इसी तर्ज पर अयोध्या और मथुरा में भी कॉरिडोर विकसित होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)