विपक्षी दलों ने बीएसी की बैठक में मणिपुर हिंसा, यूसीसी, महंगाई और बाढ़ पर चर्चा की मांग की

0
9

Opposition parties demand discussion on Manipur violence, UCC, price rise and floods in BAC meeting

नई दिल्ली: 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सदन की कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा, यूसीसी, महंगाई का मुद्दा उठाया। मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामा और उत्तर भारत में आई भीषण बाढ़ समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की।

वहीं, बीजेपी की ओर से बंगाल हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की गई. सरकार ने हर मुद्दे पर नियमानुसार चर्चा का आश्वासन दिया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल, अधीर रंजन चौधरी, डीएमके से टीआर बालू, एआईएमआईएम से असदुद्दीन ओवैसी, बीजेडी से पिनाकी मिश्रा, एसपी से एसटी हसन, एन नागेश्वर राव, शिव सेना (शिंदे गुट) से राहुल शिवाले और अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल समेत कई अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे। बीएसी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि उन्होंने सदन में उत्तर भारत में बाढ़ के कारण पंजाब और हरियाणा के किसानों की दुर्दशा और केंद्र द्वारा चंडीगढ़ पर पंजाब के दावे को कमजोर करने पर चर्चा की. सरकार। इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें-कठुआ में कहर बन कर आई बारिश, भरभराकर गिरे मकान, 5 लोगों की मौत

बैठक में सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों और उनके लिए आवंटित समय पर चर्चा की गई। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बीएसी की बैठक में सत्र के एजेंडे पर चर्चा करते हुए सभी राजनीतिक दलों से सदन के सुचारु संचालन के लिए सहयोग करने की अपील भी की। आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 11 अगस्त तक चलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)