त्यौहारी सीजन में महंगाई से राहत, 25 रुपए किलो के भाव से मिलेंगे प्याज! सरकार ने उठाया बड़ा कदम

0
26

Relief in onion prices

Onion Latest Price: त्यौहारी सीजन में प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्रों पर प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा। उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस सप्ताह से मदर डेयरी के सफल केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बफर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।

इन राज्यों में केंद्र स्थापित

प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय भंडार ने 3 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट्स से प्याज की खुदरा आपूर्ति भी शुरू कर दी है। आम घरों में दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने 60 रुपये प्रति रियायती मूल्य पर ‘भारत दाल’ पेश की है। सहकारी निकाय एनसीसीएफ और नाफेड पहले से ही रियायती दरों पर बफर प्याज की खुदरा बिक्री कर रहे हैं। NAFED ने अब तक 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट सहित 329 रिटेल आउटलेट स्थापित किए हैं। दूसरी ओर, एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 खुदरा केंद्र स्थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के 100 पार्कों का होगा सुंदरीकरण, ओपन एयर जिम बनाने की कवायद तेज

5 लाख टन प्याज का रखा गया है बफर स्टॉक

हैदराबाद कृषि सहकारी संघ तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में इसी तरह की पहल चला रहा है। हैदराबाद कृषि सहकारी संघ तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री कर रहा है। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने चालू वर्ष के लिए पांच लाख टन प्याज का बफर स्टॉक रखा है। सरकार की योजना अतिरिक्त दो लाख टन का बफर स्टॉक बनाने की है। इस त्योहारी सीजन में प्याज की खुदरा कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)