समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर शहर में मंगलवार को अपराधियों ने 10 मिनट के भीतर एक करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम दिया। चार बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। उनके पीछे चार और बदमाश आए, जिनके हाथ में बंदूक थी। हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट की।
वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजी इलाके मोहनपुर के हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई, जहां आठ की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर नकदी समेत एक करोड़ से अधिक के आभूषण लूट लिए। बदमाशों में एक लड़की भी शामिल थी। लुटेरों ने विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल के बट्ट मारकर घायल कर दिया और बोरे में सोना भरकर हवाई फायरिंग करते हुए मुसरीघरारी की ओर भाग गए।
हीरा ज्वेलर्स के मालिक प्रियदर्शी सत्यार्थी उर्फ दिक्कू ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था। इस बीच एक लड़की और तीन लड़के आए और सोना दिखाने को कहा। दुकान के कर्मचारी सभी को जेवर दिखा रहे थे। इसी बीच चार और लोग आए। सभी के हाथ में पिस्तौल थी। सभी अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दुकान का सामान लूटने लगे।
यह भी पढ़ें-PUBG यूसी कम कीमत में देने के नाम पर ठगी, B.A…
वारदात के बाद पुलिस को फोन किया गया। सदर डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हीरा ज्वेलर्स के मालिक से पूछताछ में उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के सोना की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)