मुंबईः ‘आशिकी-2’ फेम म्यूजिकल जोड़ी मिथुन (संगीतकार) और पलक मुच्छल (सिंगर) की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया हैं। इस खास मौके पर पलक मुच्छल ने एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। तस्वीर में पलक अपने पति मिथुन के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए पलक ने लिखा-‘खुशियों का एक महीना पूरा! ‘इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग वन मंथ ऑफ़ एनिवर्सरी भी यूज किया है।
ये भी पढ़ें..Qala: रेट्रो लुक में अनुष्का ने शोख अदाओं से ढाया कहर,…
आशिकी 2 के सेट पर हुई थी मुलाकात-
म्यूजिकल जोड़ी मिथुन (संगीतकार) और पलक मुच्छल (सिंगर) की मुलाक़ात साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 के सेट पर हुई थी। इस फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया था। फिल्म में पलक के गाए गीत मेरी आशिकी तुम ही हो.. और चाहूं मैं या न काफी हिट हुए थे। दोनों की यह मुलाकात जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और पिछले महीने छह नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही और इस शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)