मुंबईः दिवंगत अभिनेता इमरान खान के बेटे बाबिल की डेब्यू फिल्म ‘कला’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जहां बाबिल के अभिनय की हर कोई सराहना कर रहा है, वहीं फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा भी सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘कला’ में अनुष्का शर्मा ने ‘घोड़े पे सवार’ गाने में कैमियो किया है। इस गाने में अभिनेत्री रेट्रो लुक में नजर आईं हैं। जैसे ही अनुष्का शर्मा का यह लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर उनके स्टाइल और क्यूट अदाओं की तारीफ होने लगी।
ये भी पढ़ें..Pathaan New Poster: ‘पठान’ के नए पोस्टर में एक्शन अवतार में…
अपने लुक पर मिले दर्शकों के प्यार से अभिभूत अनुष्का शर्मा ने उन्हें धन्यवाद किया है। इसके साथ ही इसके कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने फिल्म की निर्देशिका अन्विता दत्त को टैग करते हुए शायराना अंदाज में लिखा – ‘कोई कैसे उन्हें ये समझाए…@अन्वितादत्त आप ही बताएं। कला की जर्नी का हिस्सा बनकर मजा आया।’
अनुष्का का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। फिल्म कला एक दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में बाबिल के अलावा तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं। ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के बैनर तले बनी कला का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)