Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी कैंट स्टेशन पर मिला एक करोड़ कैश, दो युवक हिरासत में

वाराणसी कैंट स्टेशन पर मिला एक करोड़ कैश, दो युवक हिरासत में

varanasi-station

वाराणसीः रंगों के पर्व होली के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने एक करोड़ रुपये नगदी के साथ झारखंड निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया है। मंगलवार को हिरासत में लिए गये युवकों से आयकर विभाग के अफसरों ने भी देर तक गहन पूछताछ किया। पूछताछ में दोनों युवक रुपयों से जुड़े कागजात या साक्ष्य नहीं दिखा पाये। जीआरपी के सीओ के अनुसार सोमवार की देर रात कैंट रेलवे स्टेशन पर होली के मद्देनजर जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान देहरादून एक्सप्रेस से जाने के लिए दो व्यक्ति स्टेशन पर पहुंचे। संदेह होने पर जीआरपी ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अफसरों को बरगलाने की कोशिश की। उनमें से एक युवक ने पुलिस पर धौंस जमाने की भी कोशिश की। इसके बाद जीआरपी टीम दोनों को थाने ले आई। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से ढाई-ढाई लाख के 40 बंडल में 50-50 लाख रुपये मिले। पूछताछ में युवकों ने बताया कि दोनों झारखंड के खाटू श्याम ट्रेडर्स के रुपये लेने बनारस आए थे।

ये भी पढ़ें..‘अतीक अहमद के बेटों की हो सकती है हत्या’, रामगोपाल यादव…

बनारस में मलदहिया पर एक व्यक्ति ने उन्हें यह रुपये दिए। इसे लेकर वे धनबाद रवाना होने वाले थे। इसके पहले ही जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम धनबाद निवासी सुबोध कुमार चौधरी और अभिषेक कुमार सिन्हा बताया। जीआरपी अफसरों के पूछताछ में दोनों रुपये से जुड़े कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद जीआरपी प्रभारी ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें