Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने टोल प्लाजा पर...

आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन

गाजियाबादः दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के 100 दिन हो चुके हैं। शनिवार को दिल्ली व दिल्ली की सीमाओं के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस वे पर 5 घंटे की नाकाबंदी करने का किसानों ने आह्वान किया। जिसके तहत कुंडली की ओर जाने वाले डासना टोल पर किसानों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

हालांकि किसानों के आने से पहले पुलिस की तरफ से इस टोल को एहतियातन बंद किया गया था। वहीं दूसरी ओर राहगीरों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया है। इसके तहत राहगीर मसूरी थाने से आगे गंगानहर के किनारे होते हुए मुरादनगर, बागपत, शामली जा सकते है। यदि मेरठ जाना है तो हापुड़ होते हुए जा सकते है।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद टेस्ट : भारत ने बनाए 365 रन, 160 रन की…

गाजियाबाद एसपी ट्रैफिक रामनन्द कुशवाहा के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कुंडली की तरफ किसानों ने बंद किया है, जिसके तहत कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते को डासना टोल से ही बंद किया गया है ताकि आगे राहगीर न फंसें। गाजीपुर बॉर्डर से कुछ किसान टोल पहुंचे है, वहीं सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। किसानों के मुताबिक यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें