जालौन: जनपद में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जहां एक और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौहरी अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे है तो वही, जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
आपको बता दें कि जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा में सोमवार बीती रात एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला के नाम 35 बीघा से ज्यादा खेत थे। जिसका बंटवारा भी किया जा चुका हैं। इस बीच गांव में हत्या की खबर फैलने से लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों व पड़ोसियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित किए। और आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक: नवनिर्मित कक्षाओं को भगवा रंग में रंगने के खिलाफ कांग्रेस…
वही वृद्ध महिला की हत्या क्यों की गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पड़ोसियों से पूछताछ की। इस मामले में उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, अभी तक महिला की हत्या किस वजह से की गई है इसकी ठोस जानकारी नहीं है। फॉरेंसिक टीम ने धटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मयंक राजपूत
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…