भुवनेश्वरः ओडिशा के बलांगीर जिले में एक दु:खद सड़क दुर्घटना (Odisha Road Accident) में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था की कर के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी बताया कि मंगलवार देर रात संबलपुर-बलांगीर राष्ट्रीय नेशनल हाई-26 पर छुईनबांचा चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाके लिए बुर्ला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बलांगीर के रामजीपाड़ा के आत्मज नायक अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ जिले के अगलपुर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे (Odisha Road Accident) में परिवार के पांच लोगों की मौ हो गई। मृतकों की पहचान आत्मज नायक (25), उसकी बहन इप्सिता साई (27), चाचा दीप्तिरंजन साई (35), बेटी रिया (6) और चाचा साई की बेटी अन्वी (6) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें..बाल संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त, दत्तक केंद्र में मासूमों की पिटाई का मामला
उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद बलांगीर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में आत्मज नायक की मां आरती और चाची रस्मिता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज बुर्ला के विम्सर में चल रहा है।
शादी से वापस लौट रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को जयंत नायक का बेटा अमर नायक अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ आगलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। यहां से वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान छुईंबांध चौक के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)