Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki News : महादेवा कॉरिडोर के निर्माण में आ रही बाधा, बिजली...

Barabanki News : महादेवा कॉरिडोर के निर्माण में आ रही बाधा, बिजली के खंभे डाल रहे रुकावट   

Barabanki News: महादेवा में कॉरिडोर निर्माण को लेकर काम शुरु हो गया है। जिसमें केसरीपुर से लोधौरा चौराहे तक व मंदिर के सामने बनी सड़क का चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इन सड़कों पर बिजली के खम्भे लगे हैं जिनकी संख्या करीब 50 से 60 के आस-पास बताई जा रही है। इन खंभों को अभी तक बिजली विभाग ने हटाया नहीं है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही है।

बिजली विभाग नहीं कर रहा मदद 

वहीं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अरविन्द वर्मा का कहना है कि, विभाग द्वारा बीते मार्च में खम्भे व तार हटाने के लिए धनराशि बिजली विभाग को जमा कर दी गई थी लेकिन, इस कदर सुस्त कार्य हुआ कि, कुछ खंभों को हटाने के बाद में कार्य बंद हो गया।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सड़क चौड़ीकरण की हद के बाहर नए खंभे गाड़े गए हैं लेकिन वह भी हर जगह नहीं हैं। पुराने खंभों की लाइट हटाकर उनके तार नए खंभों में लगे तो सड़क पर कार्य शुरू हो सके। वहीं बिजली विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। अगर समय रहते खंभे नहीं हटे तो कार्य में विलंबित होगा। इसी तरह दो-चार स्थानों पर अभी पेड़ विस्थापित नहीं हो पाए हैं। वन विभाग से भी बातचीत की जा रही है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डकैती कांडः मंगेश यादव के बाद एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनाम

सड़क चौड़ीकरण में बिजली के खंभे डाल रहे रुकावट   

जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि, बिजली के खम्भे नहीं थे जो अब आ गए हैं। और जल्द ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, महादेवा कॉरिडोर का कार्य प्रगति पर है। इस क्रम में सड़कों के चौड़ीकरण समेत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बिजली के खंभे अड़चन बन रहे हैं। जिन्हें हटाने के लिए बिजली विभाग को कार्य करना है। PWD विभाग द्वारा बिजली के खम्भों को हटाने के लिए मार्च में पैसा जमा हुआ था लेकिन, 6 महीने के बाद भी बिजली के खम्भे को नहीं हटा पाए हैं, जिससे सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य रुका हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें