Featured हरियाणा

Nuh Violence: अब गुरुग्राम में भड़के नूंह हिंसा के शोले, उपद्रवियों मस्जिद को लगाई आग, इमाम की हत्या

Nuh Violence Nuh Violence- चंडीगढ़ः हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा की चिंगारी गुरुग्राम तक पहुंच गई। उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित अंजुमन मस्जिद में मंगलवार तड़के कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। घटना के बाद गुरुग्राम में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग बुझाई। बताया जा रहा है कि 3-4 युवक अंजुमन मस्जिद में घुसे और इमाम मौलाना मोहम्मद साद पर चाकू से हमला कर दिया। यहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने खुर्शीद के सिर पर डंडे से वार किया और पैर में गोली लग गई। घटना के वक्त दोनों मस्जिद के बाहर बने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक फायरिंग और पथराव शुरू हो गया।

पांच जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट-स्कूल सब बंद

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान कुछ लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी और एक शख्स को घायल कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इसके बाद छापेमारी कर कई हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। नूंह और गुरुग्राम की घटनाओं के बाद सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुग्राम प्रशासन ने कहा है कि मानेसर, सोहना, पटोदी और गुरुग्राम इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। नूंह और गुरुग्राम में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत पांच जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ये भी पढ़ें..Nuh Clash: नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू, 3 दिनों इंटरनेट और स्कूल बंद, कई शहरों में धारा 144

हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल

हिंसा (Nuh Violence) के बाद नूंह जिला प्रशासन ने सोमवार देर रात के बाद बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि मेवात जा रही गुरुग्राम पुलिस टीम के काफिले पर पथराव किया गया। होडल डीएसपी सज्जन सिंह, खेड़की दौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय, अरुण, एसआई दीपक, देवेंद्र, एएसआई राजेश, आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र, इंस्पेक्टर अनिल, कांस्टेबल पवन और हेड कांस्टेबल शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। होम गार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। Nuh Clash

शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा

बता दें कि यह हिंसा (Nuh Violence) ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान पुन्हाना में पथराव के बाद हुई थी। उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए नूंह में फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए। रात करीब 11 बजे अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। धार्मिक स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रात 12 बजे के बाद खत्म हुई शांति वार्ता में कोई सहमति नहीं बनने पर मंगलवार को दोबारा बैठक बुलाई गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)