रोहतकः अब आप गुपचुप तरीके से अपनी शिकायत व सुझाव (Secret complaint) दे सकेंगे, इसके लिए आईजी कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगाई गई है। पेटी में प्राप्त शिकायतों के लिए अलग से पुलिस टीम भी गठित की गई है, जो शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।
तुरंत होगी कार्रवाई
शिकायतों को लेकर आईजी ने रेंज के सभी पुलिस कप्तानों को भी निर्देश जारी कर इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। इस शिकायत पेटी में पुलिसकर्मी भी अपनी बात रख सकेंगे। जनहित में नई पहल करते हुए रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने पुलिस रेंज कार्यालय के मुख्य गेट पर शिकायत सुझाव पेटी लगाई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस से संबंधित कोई समस्या या सुझाव लिख सकता है। आईजी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि कार्यालय के मुख्य द्वार पर पेटी में रखी कोई भी सूचना, शिकायत या सुझाव गोपनीय रहेगा। कार्यालय में उनके सहायक पुलिस कर्मियों द्वारा ही संदूक खोला जाएगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति बेझिझक अपनी शिकायत, जानकारी या सुझाव उक्त पेटी में बिना किसी भय के डाल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-मंझवारा गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम का अयोजन, महिलाओं को दी गई अहम जानकारी
रोहतक रेंज के चार जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी के आम लोगों के साथ ही जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों को सुविधा मिलेगी और उनके समय की भी बचत होगी। रोहतक रेंज के अंतर्गत आने वाले चार जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी अपने-अपने कार्यालयों के बाहर सूचना, सुझाव और शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सूचना, सुझाव या शिकायत निःसंकोच जिला पुलिस कार्यालय के बाहर पेटी में डाल सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)