Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अब एक ही दिन रहेगी बंदी, कोरोना प्रोटोकाॅल का होगा...

यूपी में अब एक ही दिन रहेगी बंदी, कोरोना प्रोटोकाॅल का होगा सख्ती से पालन

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब केवल रविवार को ही साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने अब शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया। जारी शासनादेश के अनुसार मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ अब सोमवार से शनिवार तक प्रातः छह से रात 10 बजे तक सारी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने आज टीम-9 के साथ अपनी नियमित समीक्षा बैठक में ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में छूट दिये जाने के निर्देश दिये थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अभी भी प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

यह भी पढ़ें-विहिप ने दी केजरीवाल को चेतावनी, कहा- दिल्ली को जिहादियों की…

मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें