धमतरी: वर्षा होने के बाद अब अंचल में पौधरोपण (plantation) का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग पौधरोपण के लिए लोगों को निशुल्क फलदार पौधों का वितरण कर रहे हैं। वन विभाग ने पौधरोपण (plantation) के लिए अच्छी सुविधा शुरू की है। पौधरोपण करने वाले लोग घर बैठे मोबाइल से पौधरोपण की मांग कर सकते हैं। फोन लगाने के बाद कुछ समय में लोगों को उनके अंगना में फलदार पौधे मिलेंगे।
ये भी पढ़ें..आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘डाॅक्टर जी’ का पोस्टर जारी, जानें…
वन विभाग लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने शुक्रवार को निशुल्क घर पहुंच पौध सेवा वाहन की शुरुआत की है। परिसर में वन स्थायी समिति की सभापति कविता बाबर, योगेश बाबर समेत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेंजर एमडी कन्नौजे, उमेश सिंह ने बताया कि पहले दिन यह वाहन शहर के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को पौधों का वितरण किया। वहीं धमतरी रेंज कार्यालय के पास रथयात्रा देखने पहुंचे लोगों को निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। अभियान के पहले दिन शहर में करीब 500 पौधों का वितरण किया गया। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया है कि वन विभाग को मोबाइल से पौधों की मांग करते हुए कुछ समय बाद उनके घरों तक वाहन पहुंच जाएगा। उनके पसंद के अनुसार फलदार पौधा दिया जाएगा। वाहन से निश्शुल्क नीबू, कटहल, अमरूद, आंवला, जामुन और बेल का पौध वितरण किया जाएगा।
जागरूक करने की पहल –
नागरिकाें को पौधरोपण (plantation) और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, उसे स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती निशुल्क घर पहुंच पौध सेवा शुरू की गई है। धमतरी जिले में एक जुलाई को इसका शुभारंभ वनमंडल परिसर धमतरी से निशुल्क घर पहुंच सेवा वाहन को वन स्थायी समिति की सभापति कविता बाबर ने रवाना किया। यह वाहन आज से आगामी 31 अगस्त तक घर पहुंच पौध सेवा नागरिकाें को प्रदाय करेगी। इसमें फलदार, छायादार और अन्य प्रजाति के पौधे शामिल हैं। डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि निशुल्क पौध पहुंच सेवा के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियाें के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। वन विभाग से आम नागरिक और ग्रामीण संपर्क कर निशुल्क घर पहुंच पौध सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उप वन मंडलाधिकारी टीआर वर्मा सहित विभागीय अमला मौजूद थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…