Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के 33 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज,...

यूपी के 33 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकार की लगातार कोशिशों के कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में है। गुरुवार को श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ जनपद में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 112 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 258 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1789 एक्टिव केस हैं, इसमें 1334 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि पिछले 24 घंटे में केरल में 15 हजार, 600 महाराष्ट्र में 9558, तमिलनाडु में 3367, आन्ध्रप्रेदश में 3166 तथा कर्नाटक में 2743 नये केस मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में विगत दिवस 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला, जबकि 41 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित पाए गए। वाराणसी में केवल 11 नये केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जनपद कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 6 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य होने जा रहा है। एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की यह नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे 259174 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम रही।

यह भी पढ़ेंःयूपी में सेना ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 98 लाख 48 .हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। श्री सहगल ने बताया कि विगत 24 घंटे में 07 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 3 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें