प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन नौ जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले तीन दिनों तक नामांकन फार्मों की बिक्री होगी। तीन दिनों तक नामांकन फार्म जमा किया जाएगा। जबकि, 30 जनवरी को वोटिंग होगी।
इस सम्बंध में मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने बैठक कर आगामी वार्षिक चुनाव 2023-24 का प्रस्तावित कार्यक्रम एल्डर्स कमेटी को सौंपा गया। एल्डर्स कमेटी ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी।
ये भी पढ़ें..कांगड़ा आए CM ने जीत के लिए जताया आभार, बोले- पारदर्शी…
एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए हाईकोर्ट परिसर या उसके बाहर शहर भर में लगे पोस्टर, बैनर व होर्डिंग 6 जनवरी की शाम चार बजे तक हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कहा कि तीन जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में अगर किसी भी प्रकार का संशोधन है तो उसके लिए काउंटर नंबर सात पर पांच जनवरी शाम चार बजे तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यकारिणी लिखित आपत्ति पर विचार कर निर्णय लेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)