Fire in Noida: नोएडा के फेस 2 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग पर काबू में पाने के लिए फायर बिग्रेड की करीब 30 गाड़ियां लगी हुई है। फिलहाल। चार घंटे से धधक रही आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी जानमाल की सूचना नहीं मिली है।
करीब 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी
बता दें कि यह आग फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित बी 205ए प्लॉट पर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री (Fire in Noida) में लगी। नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया है कि अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब 30 गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-81 स्थित प्लॉट नंबर बी-205ए में एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है।
ये भी पढ़ें..कंपनियां इस वर्ष नहीं बढ़ा सकतीं बिजली दर: उपभोक्ता परिषद
सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। चार घंटे से ज्यादा समय से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग के अधिकारी और उच्चाधिकारी मौजूद हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और हापुड जिले की कुल 30 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक फैक्ट्री के अंदर किसी व्यक्ति के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)