Featured जरा हटके

एक ऐसी जादुई झील जिसमें नहीं डूबता कोई, गिरते ही अपने आप तैरने लगता है शख्स

नई दिल्लीः आमतौर पर अगर आपको तैरना नहीं आता है, तो आप किसी भी नदी या झील में डूब जाएंगे। मगर आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे जहां अगर तैरना नहीं आता है तो फिर भी कोई डूब नहीं सकता। चौंकिए नहीं, दरअसल इसके पीछे एक साइंटिफिक रीजन है। स्कूल में हम सबने एक एक्सपेरिमेंट किया होगा जिसमें नमकीन पानी में अंडे डालकर उसे चेक करने का प्रोजेक्ट होता था। जिससे ये साबित होता है कि नमक वाले पानी में कोई भी चीज डूब नहीं पाती है। ऐसे में जैसे ही नमक के पानी में अंडा डाला जाता था, वो तैरने लगता था।

ये भी पढ़ें..Big Boss 15: रश्मि ने किया अपने प्यार का इजहार, उमर के लिए कही यह बात

वायरल वीडियो में शख्स पानी में तैरता दिख रहा है

नमक पानी के इसी एक्सपेरिमेंट का नेचुरल वर्जन इजिप्ट में देखने को मिला। यहां मौजूद सिवा ओएसिस में एक खाली चट्टान वाले एरिया के बीच बने इस झील में एक इंसान डूबने की कोशिश करता है, लेकिन इंसान अपने आप पानी में तैरने लगता है। वायरल हुए वीडियो में शख्स ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता है। इस जादुई झील में वो अपने आप तैरने लगा। ये ऐसे लोगों के लिए काफी मजेदार है जिन्हें स्विमिंग नहीं आती है। इजिप्ट में मौजूद ऐसे साल्ट लेक काफी मशहूर है।

झील में 95 प्रतिशत नमक

इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। जिस झील में ये वीडियो बनाया गया है उसकी गहराई 4 मीटर है। साथ ही इसके पानी में 95 प्रतिशत नमक है। सिवा के इस साल्ट लेक का पानी नीले रंग का है। पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि कोई भी इसमें डूब नहीं सकता। जैसे ही आप इस पानी में उतरेंगे अपने आप तैरने लगेंगे। चाहे आपको स्विमिंग आती हो या ना आती हो। गौरतलब है कि दुनिया में ऐसी एक नदी भी है, जिसमें कुछ भी नहीं डूबता। डेड सी के नाम से मशहूर नदी जो इजरायल में है, उसमें भी नमक की मात्रा ज्यादा होने की वजह से चीजें नहीं डूबती ना ही कोई इंसान डूबता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)