Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने संसद में फोड़ा ‘अडानी बम’, मचा हंगामा

0
42

rahul-gandhi

नई दिल्लीः संसद में एक बार फिर से गौतम अडानी (Gautam Adani) के नाम पर जमकर हंगामा हुआ। अडानी के नाम पर संसद में हंगामा नया नहीं है। कांग्रेस लगातार अडानी का नाम लेकर बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरती रही है। कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रही है। वहीं लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक बार फिर से राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) ने अडानी के नाम के साथ अपना संबोधन शुरू किया। राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बोलना शुरू किया तो माफी मांगते हुए ‘अडानी बम’ फोड़ दिया। जिसके बाद से सदन में हंगामा शुरू हो गया।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी संसद में बोले और अडानी का नाम न लें। खासकर जब से अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी की कंपनियों पर हेरफेर, शेयर मैनिपुलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से कांग्रेस आक्रामक हो गई है। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी अडानी का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था।

राहुल गांधी ने स्पीकर से मांगी माफी

राहुल ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मेरी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी। पिछली बार जब मैंने बात की थी, तो हो सकता है कि मैंने आपको थोड़ा ठेस पहुँचाई हो। क्योंकि मैंने अडानी जी पर इतना फोकस किया कि आपके वरिष्ठ नेता को तकलीफ हुई होगी। इस पर सत्ता पक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. राहुल ने कहा कि जो दर्द उन्हें हुआ उसका थोड़ा असर शायद आप पर भी पड़ा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। राहुल ने आगे कहा कि लेकिन मैंने सिर्फ सच रखा था।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर भड़कीं स्मृति ईरानी, बताया – ये खानदानी लक्षण…

राहुल ने कहा कि आज किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आज मैं अपना भाषण अडानी जी पर नहीं बोलने जा रहा हूं। आप रिलैक्स रह सकते हैं क्योंकि मेरा भाषण आज दूसरी डायरेक्शन में जा रहा है। वहीं मशहूर शायर रूमी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा था- जो शब्द दिल से आते हैं वो दिल में जाते हैं, तो आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाह रहा हूं और मैं आज आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा। मुस्कुराते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एक दो गोले जरूर मारूंगा।

लंका को हनुमान ने नहीं.. रावण के अहंकार ने चलाया

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका ‘अहंकार देश को वैसे ही जला रहा है, जैसे रावण के अहंकार ने लंका को जला दिया था।’ उन्‍होंने कहा, “अगर हम लोगों की आवाज सुनना चाहते हैं, तो हमें अपने अहंकार को कुचलना होगा। लंका को हनुमान ने नहीं जलाया, बल्कि इसे रावण के अहंकार ने जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा बल्कि रावण के अहंकार ने उसे मारा। आप पूरे भारत में मिट्टी का तेल डाल रहे हैं। आपने मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंका और फिर आग लगा दी। अब आप हरियाणा में ऐसा कर रहे हैं। आप पूरे भारत को जलाने की कोशिश कर रहे हैं और आप भारत को मारने की कोशिश कर रहे हैं।

आप रक्षक नहीं भारत माता के हत्यारे हैं- राहुल गांधी

इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो महिलाओं की आपबीती साझा करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति ने ‘मणिपुर में भारत का कत्ल’ किया है। गांधी ने कहा, “भाजपा की राजनीति ने मणिपुर में हमारे देश की हत्या कर दी। उन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है। उन्होंने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है।” उन्होंने आप भारत माता के रक्षक नहीं हैं। आप भारत माता के हत्यारे हैं।

राहुल ने आगे कहा, ”मैं मणिपुर गया था, वहां मैंने एक महिला से बात की और पूछा कि तुम्हें क्या हुआ, उसने कहा कि मेरा एक ही बच्चा था और उसे मेरी आंखों के सामने गोली मार दी गई। पूरी रात मैं अपने बेटे के शव के साथ सोती रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)