बिहार Featured राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

नीतीश कुमार का बीमा भारती पर तंज, बोले- उन्हें बोलना नहीं आता, राजनीति के दांव-पेंच हमने सिखाएं

nitish-kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा के लिए वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया से इंडिया अलायंस की उम्मीदवार बीमा भारती पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीमा भारती पहले हमारी पार्टी में थीं।

राजनीति के दांव-पेंच हमने सिखाएं- सीएम

नीतीश कुमार ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे मंत्री बनाओ, लेकिन उन्हें बोलना नहीं आता था। अब वह उस तरफ (इंडिया गठबंधन) चली गयी हैं। हमने उन्हें बोलना सिखाया। राजनीति के गुर सिखाये, लेकिन अब वह वहां गई है इसलिए मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि ऐसे लोगों पर भरोसा न करें।

ये भी पढ़ेंः-निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमला, बुरी तरह हुए जख्मी

इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया और लोगों से कहा कि अगर आप हमें मौका देंगे तो एक बार फिर चहुंमुखी विकास की बयार बहेगी।

जंगल राज का किया जिक्र

पूर्णिया के बाद मुख्यमंत्री किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ, वह हमने ही किया है। इस दौरान उन्होंने बिहार के जंगलराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन हिंदू-मुसलमानों के बीच लड़ाई होती थी, जिसे हमने खत्म किया। 2020 तक हमने 8 लाख नौकरियाँ दी हैं और 2025 तक 10 लाख और नौकरियाँ देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)