बिहार Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

बिहार में सियासी हलचल तेज...Nitish Kumar आज दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

Bihar Political Crisis, पटनाः बिहार में पिछले एक हफ्ते से चल रहे सियासी ड्रामे का दौर शनिवार को खत्म हो रहा है। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर NDA में शामिल हो सकते हैं। ऐसी संभावना है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ नई सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं। वह आज राजभवन जाकर अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। इसी के साथ ही भाजपा और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के 82 विधायक उनके समर्थन में राज्यपाल को पत्र सौपेंगे। सूत्रों की माने तो 122 के जादुई आंकड़े को पार करने के लिए एनडीए गठबंधन को 10 कांग्रेस विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।

नीतीश कुमार ने बुलाई जदयू विधायकों की बैठक

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां राजभवन में आयोजित चाय समारोह से लौटने के बाद शुक्रवार शाम अपने आवास पर अपने भरोसेमंद मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर जेडीयू के सभी विधायकों के साथ बैठक भी बुलाई है।ऐसी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही अपने पिछले सहयोगी भाजपा के समर्थन से सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये भी पढ़ें..मराठा आंदोलन खत्म, महाराष्ट्र सरकार ने मानी सभी मांगे, मनोज जरांगे ने तोड़ा अनशन

BJP के साथ मिलकर सरकार बना सकतें हैं नीतीश 

सूत्रों ने कहा कि बीजेपी को नीतीश कुमार का समर्थन करने के लिए दो डिप्टी सीएम पद मिलेंगे, जैसा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद मिला था। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के साथ मिलकर सरकार बनाने की रणनीति बना रहे हैं। शुक्रवार शाम को बैठक के दौरान सीएम आवास पर विजय कुमार चौधरी, ललन सिंह, अशोक चौधरी, बिजेंद्र गुप्ता और संजय झा जैसे नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेता मौजूद थे. इस बीच सीएमओ ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना पहुंचने को कहा है।उम्मीद है कि नीतीश कुमार उनके सामने अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे और यह भी बताएंगे कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। बैठक के बाद नीतीश कुमार आधिकारिक तौर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वह बीजेपी और HAM के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।

Bihar Political Crisis: क्या है सरकार बनाने का समीकरण

बता दें कि बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 78 सीटें हैं। वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी HAM के पास 4 विधायक हैं। अगर इन सबको जोड़ दें ते ये आकंडा 127 का होता है। जो सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा है। अगर आरजेडी जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ती भी है तो ऐसे में कांग्रेस के 10 बागी विधायक नीतीश और बीजेपी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल राजद के पास 79, जबकि कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 12 विधायक हैं। वहीं बिहार की सियासत पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पैनी नजर बनाये हुए हैं। जेडीयू के अलावा बीजेपी और राजद ने भी शनिवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)