लखनऊः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में 2200 करोड़ रुपये से अधिक की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रतापगढ़ विकसित हो रहा है। यूपी की कानून व्यवस्था की पूरे देश में सराहना हो रही है। मैं देश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे, सबको पीने का पानी मिले, गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम 65-70 साल में देश में नहीं देखा गया वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में दिख रहा है। पूरे देश में राजमार्गों का जाल बिछा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 54 लाख गरीबों को पीएम आवास दिया गया है। पिछले नौ वर्षों में किए गए कार्य नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। आज काशी बदल गई है। एयरपोर्ट से काशी तक, लखनऊ से काशी, काशी से प्रयागराज या अन्य मार्ग सब बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें..कॉर्पोरेशन की लापरवाही से नेट मीटरिंग वाले उपभोक्ता परेशान
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था से दिक्कत सिर्फ उन लोगों को है जो अपराधियों को संरक्षण देते थे। इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)