सपनों के शहर का खाका खींच गए नितिन गडकरी, बोले-प्रयागराज में बनेगा डबल डेकर ब्रिज

11820

कौशांबीः कोखराज के सकाड़ा मैदान पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को सपनों का शहर निर्मित करने की बात कही। उन्होंने अपने भाषण में कहा वह प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र में टेबल स्ट्रीट ब्रिज बना रहे हैं जो रिवॉल्विंग एवं आर्ट गैलरी से सुसज्जित रहेगा। यह पुल दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा प्रयागराज शहर के अंदर डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कराएंगे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि वह अगली बार जब आएंगे तो उनका हवाई जहाज प्रयागराज के संगम में उतरेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच संभालते ही विकास का ऐसा मानचित्र देश और प्रदेश की जनता के सामने रखा। जिसे सुनकर सभास्थल पर मौजूद जनसमूह सपनों की दुनिया में गोते लगाने लगी। केंद्रीय मंत्री ने मंच मे 2659 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें आधा दर्जन एनएच की परियोजनाएं शामिल रहीं। नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि वह ब्लाइंड चेक दिये जा रहे हैं, जो बोलेंगे वह पूरा कर दूंगा।

यह भी पढ़ें-Ashes 4th Test: ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर, अब इंग्लैंड को दिखाना होगा जज्बा

प्रयागराज-कौशांबी को मिली सड़कों की सौगात
केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यक्रम में प्रयागराज को सबसे अधिक ब्रिज और सड़कों की सौगात दी। कौशांबी के हिस्से में कोखराज से हड़िया कस्बे तक दक्षिणी बाइपास सड़क की सौगात मिली। रायबरेली से प्रयागराज के बीच 4 लेन सड़क का डीपीआर तैयार होने का दावा किया। जिसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)