लखनऊः उत्तर प्रदेश में शनिवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। अब लोग पहले की तरह कहीं भी आवागमन कर सकते हैं। इसके साथ ही दुकानों के खुलने और बंद होने पर बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोरोना नियमों के सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की संख्या में हो रहे इजाफे के मद्देनजर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये थे। इसके अनुसार राज्य सरकार ने रात्रि 10 बजे से लेकर प्रातः काल 6 बजे का नाइट कर्फ्यू के आदेश दिये थे। लेकिन कुछ दिनों पहले सरकार ने कोरोना प्रोटोकाल में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत दी थी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने राज्य के सभी मण्डलायुक्त, एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें..IPL नीलामी में नहीं बिकने पर एडम जम्पा ने जताई नाराजगी, कही ये बात…
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यूपी में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से गिरावट आ रही है। लेकिन अभी यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सतर्कता और सावधानी की बरतने की अभी भी जरूरत है। आदेश में इस बात के भी निर्देश दिये गये है कि घर से बाहर निकलते समय कोरोना नियमों का पालन जरूर करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।लखनऊ में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कटौती का फैसला किया है। अफसरों का कहना है कोरोना के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग रोजाना 15 से 20 हजार से अधिक लोगों की रोजाना जांच कर रहा था। इसके लिए डीएम के निर्देश पर आरआरटी टीम की संख्या बढ़ाकर 206 कर दी थी। अब संक्रमण का ग्राफ कम होने पर टीमों में कटौती करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगने के बाद टीम की संख्या 100 से नीचे कर दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)