Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनवव‍िवाह‍िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुल‍िस

नवव‍िवाह‍िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुल‍िस

रायपुरः नवविवाहिता युवती ने शादी के दूसरे दिन ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर दल्लीराजहरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा। वहीं पुल‍िस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। युवती के शव के पास क‍िसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला हैं।

उल्‍लेखनीय है क‍ि दल्लीराजहरा के वार्ड-12 निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद की शादी ग्राम लोण्डी की युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। उसके बाद दूल्हे के घर में भी दूसरे दिन 29 अप्रैल को शादी समारोह का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना ही रहा था और दूल्हा महेश अपनी शादी के बाद गृहस्थ जीवन के सपने सजा रहा था। उसकी सारी खुशियाँ चंद घण्टों में मातम में बदल गई। जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। जब आज सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे में झूलती मिली।

यह भी पड़ेंः-प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भारत की मदद करने वालों को कहा शुक्रिया

बालोद जिले के एएसपी बी.आर.पोर्ते ने बताया कि युवती के घर वाले चौथिया लेकर आए हुए थे और वह उनके साथ सोई भी थी। लेकिन, पता नहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल दोनों पक्षों से बयान लिया जाएगा और बयान के बाद अगर किसी प्रकार से युवती को प्रताड़‍ित करना पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण में मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें