Home अन्य क्राइम जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपियों...

जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बशीरहाट: जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो भतीजों ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। घटना उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के भेबियार इलाके की है। मृतक का नाम भगीरथ सरदार (55) लसमध्म पध्म है। घटना के बाद से आरोपित भतीजे फरार हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक भेबियार के सादीगाछी इलाके के सरदार परिवार में जमीन को लेकर दो भाइयों का लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है। आज सुबह भगीरथ सरदार जमीन जोतने गए थे। आरोप है कि उसी समय उनके भाई कृष्ण सरदार के दो बेटों रामप्रसाद और देवप्रसाद ने उन्हें बाधा देने की कोशिश की। देखते देखते बात हाथापाई तक पहुंच गयीं। इस दौरान भागीरथी सरदार के हाथ में कुदाल थी। आरोप है कि जब मामला गरमाने लगा तो दोनों भतीजों ने उसके चाचा के हाथ से कुदाल छीन कर सिर पर वार कर दिया। भगीरथ जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ेंः-कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन से शोक में डूबा मनोरंजन जगत, दी श्रद्धांजलि

घटना की सूचना मिलते ही हसनाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भगीरथ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हसनाबाद जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस फरार दोनो आरोपितों की तलाश में है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई कृष्ण सरदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version