Home खेल India Open 2022: वर्ल्ड चैंपियन को हराया लक्ष्य सेन ने जीता खिताब

India Open 2022: वर्ल्ड चैंपियन को हराया लक्ष्य सेन ने जीता खिताब

नई दिल्लीः विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन में मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में 24-22, 21-17 से हराकर पहला इंडिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। यह भारत के लिए दूसरी खुशी थी, क्योंकि इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी ने पुरुष युगल में मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हरा कर अपना पहला इंडियन ओपन फाइनल जीता था।

ये भी पढ़ें..Punjab Elections: पंजाब में कौन होगा ‘आप’ का CM चेहरा ? मंगलवार को केजरीवाल करेंगे ऐलान

बता दें कि सेमीफाइनल में सेन ने मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-16, 21-12 से हराने के लिए एक गेम से वापसी की और फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के तीसरे वरीय लक्ष्य ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन को एकतरफा अंदाज में 24-22, 21-17 से पटखनी दी। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य पहली बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे।

वहीं टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंग्बारुंगफान ने हमवतन सुपानिदा कातेथोंग को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि थाईलैंड की बेन्यापा और नुंतकर्ण एमसार्ड ने रूस की अनास्तासिया अक्चुरिना और ओल्गा मोरोजोवा को 21-13, 21-15 से हराकर महिला युगल खिताब जीता, जबकि ही योंग काई टेरी और टैन वेई हान की सिंगापुर की पति-पत्नी की जोड़ी ने मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त चेन टैंग जी और पेक येन को मिश्रित युगल के फाइनल में वेई 21-15, 21-18 से हराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version