Home टॉप न्यूज़ Delhi Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान- देखें पूरा...

Delhi Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान- देखें पूरा शेड्यूल

Delhi Election 2025 Schedule

Delhi Election Date: इस समय भले ही पूरे देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुरन का अहसास करा रही है, लेकिन दिल्ली में सियासी गर्मी ने माहौल गर्म कर रखा है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपनाने में जुटी हुई हैं। इन सबके बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में एक ही चरण में मतदान होंगे।

Delhi Election Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा। जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होंगे, जबकि नतीजे दिल्ली के साथ ही 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

दरअसल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नए सदन के गठन के लिए चुनाव होने हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव पारंपरिक रूप से एक ही चरण में होते रहे हैं। इस बार भी उसी पारंपरा को बरकरार रखा गया है।

Delhi Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • मतदान – 5 फरवरी
  • नतीजे – 8 फरवरी
  • अधिसूचना – 10 जनवरी

2.08 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार करेंगे मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। वहीं पहली बार वोट देने जा रहे कुल मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 830 है।

वहीं, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लोग लोकतंत्र में खुलकर अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं। खासकर देश के युवा लोकतंत्र के महापर्व में खुलकर हिस्सा ले रहे हैं, जिसका नजारा हमने पिछले लोकसभा चुनाव में देखा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी युवा चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- समाजवादी पार्टी के सांसद से एक करोड़ 60 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Election Date: चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार

उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष हों। हम चुनाव में हर तरह की गतिविधि की विशेष जांच करेंगे, जैसा कि पिछले चुनाव में किया गया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के आरोपों में कोई दम नहीं है। न्यायालय ने खुद माना है कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। लेकिन, ईवीएम पर संदेह जताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई, जो एक लोकतांत्रिक देश में सभ्य व्यवहार नहीं है।

चुनाव से 7 से 8 दिन पहले ईवीएम को सील कर दिया जाता है। उन्हें तैयार कर लिया जाता है। ईवीएम में अवैध वोट की संभावना बिल्कुल नहीं रहती। ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है, जिस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें किसी भी तरह का वायरस प्रवेश नहीं कर सकता। चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version