Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशनेपाल बस हादसे में अब तक 27 की मौत, PM मोदी ने...

नेपाल बस हादसे में अब तक 27 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Nepal Bus Accident , नई दिल्ली: पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को नेपाल के तनहुन जिले में नदी में गिर गई। हादसे में 27 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों का काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि एक व्यक्ति लापता है, जिसे बचाव दल द्वारा खोजने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेपाल के तनहुं जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से वह दुखी हैं। वह शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः- पोलैंड-यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद भारत लौटे PM मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की। इसके अनुसार नेपाल के तनहुं जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बस में  सवार थे 43 यात्री

उल्लेखनीय है कि भारतीय पर्यटकों को लेकर पोखरा से काठमांडू लौट रही गोरखपुर की एक बस के नेपाल में मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हैं। जबकि एक व्यक्ति लापता है, जिसे बचाव दल द्वारा खोजने का प्रयास किया जा रहा है। बस में 43 भारतीय सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें